आरबीआई (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती से बैंकिंग शेयर गिरे

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती की घोषणा कर दी है।

इसका नकारात्मक असर बैंकिंग शेयरों पर पड़ा है और लगभग सभी मुख्य बैंकों के शेयरों में गिरावट आयी है।
भारत सरकार द्वारा लघु बचत योजनाओँ पर की गयी कटौती के बाद आरबीआई से भी रेपो रेट में कटौती की उम्मीद जतायी जा रही थी। हालांकि इसके साथ ही आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में 0.25% की वृद्धि की है। मगर रेपो रेट में कटौती से बैंकिंग शेयरों में गिरावट आयी है।
करीब सवा एक बजे बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में 3.60%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 3.59%, पंजाब नेशनल बैंक में 3.22%, आईसीआईसीआई बैंक में 4.49%, एक्सिस बैंक में 1.51%, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 0.50%, कैनरा बैंक में 4.36% और एचडीएफसी बैंक में 0.54% की गिरावट के साथ सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2016)