ल्युपिन (Lupin) ने एंटी-इंसोमनिया दवा को अमेरिकी बाजार में उतारा

ल्युपिन की यूएस सहायक कंपनी ल्युपिन फार्मा ने एंटी इंसोमनिया दवा को बाजार में पेश किया है। यह गाविस पाइप लाइन का पहला उत्पाद है।

अमेरिका में एंटी इंसोमनिया दवा जोलपिडम सबलिंगुअल टैबलेट 1.75 एमजी और 3.5 एमजी में मिलेगी। इस उत्पाद को पहले ही अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन से और एफटीसी से आखिरी मंजूरी मिल गयी है। जोलपिडम सबलिंगुअल टैबलेट पर्ड्यू फार्मा एल.पी. इंटेरमेज्जो सबलिंगुअल गोलियों के एबी रेटेड जेनेरिक दवाओं के बराबर हैं। इस दवा का उपयोग इंसोमनिया के इलाज के लिए किया जाता हैं। बीएसई में ल्युपिन के शेयर सोमवार 1,461.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को 1,465 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,478.25 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,447 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.32 बजे कंपनी के शेयर 4.70 रुपये या 0.32% की बढ़त के साथ 1,466 रुपये पर चल रहा हैं।