स्वेलेक्ट एनर्जी (Swelect Energy) को मिला 10 मेगावाट सोलर पावर परियोजना का ठेका, शेयर में 3.75% की बढ़त

स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स को कर्नाटक में 10 मेगावाट सोलर पावर परियोजना का ठेका मिला है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 100% इक्विटी शेयर के अधिग्राहण की भी मंजूरी दे दी है। कंपनी निदेश मंडल ने कल यानी 11 अप्रैल को हुयी बैठक में यह फैसला किया है। बीएसई में स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स के शेयर में सुबह से ही तेजी देखी जा रही है। यह शेयर पिछले दिन 416.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को अच्छी बढ़त के साथ 427.50 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.45 बजे कंपनी के शेयर 15.60 रुपये या 3.75% की बढ़त के साथ 431.90 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 420.71 करोड़ रुपये है। पिछले सप्ताह यह शेयर 430 रुपये तक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 380 रुपये तक फिसला। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2016)