सुप्रीम इंडस्ट्रीज (Supreme Industries) का लाभ 12.06% बढ़ा, आय में 4.13% की वृद्धि

वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में सुप्रीम इंडस्ट्रीज का लाभ 12.06% बढ़ कर 114.56 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 102.23 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की कुल आय 1,151.77 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.13% बढ़ कर 1,199.34 हो गयी है। सालाना आधार पर देखें तो कंपनी को 221.24 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इस अवधि में कंपनी की आय 2,975.79 करोड़ रुपये हो गयी है। इस दौरान कंपनी का एबिटा मार्जिन बढ़ कर 17.9% हो गया है। बीएसई में सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार 800.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार 810 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 834 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 785.55 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.18 बजे कंपनी के शेयर 3.75 रुपये या 0.47% की गिरावट के साथ 797.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2016)