हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) का लाभ 7.59% बढ़ा, आय 17.92% घटी

वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में हिंदुस्तान जिंक का लाभ 7.59% बढ़ कर 2,149.13 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 1,997.44 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की कुल आय 4,720.56 करोड़ रुपये के मुकाबले % घट कर 3,874.54 हो गयी है। इस दौरान कंपनी का एबिटा मार्जिन बढ़ कर 41.8% हो गया है। सालाना आधार पर देखें तो कंपनी के लाभ में 0.13% घट कर 8,166.58 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 8,178 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 17,609.44 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.71% घट कर 16,955.86 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में हिंदुस्तान जिंक के शेयर बुधवार 174.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार 176.80 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 176.80 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 171.50 रुपये तक फिसला। कारोबार के समाप्ति पर कंपनी के शेयर 0.70 रुपये या 0.40% की गिरावट के साथ 173.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2016)