श्रेई इन्फ्रा (SREI Infra) ने व्योम टेलीकॉम में अपनी बेची हिस्सेदारी, शेयर में बढ़त

श्रेई इन्फ्रास्ट्रक्चर व्योम व्योम टेलीकॉम टॉवर इंनवेसमेंट में अपनी 18% की हिस्सेदारी को बचे दिया है।

कंपनी ने अमेरिकन टावर कॉरपोरेश को 2,931 करोड़ रुपये में यह हिस्सेदारी बेची है। श्रेई इन्फ्रास्ट्रक्चर और दूसरे शेयरधारकों के साथ मिल कर अक्टूबर 2015 में व्योम में हिस्सेदारी बेचने के लिए समझौता किया था। व्योम भारत में 42,000 से अधिक वायर लेस संचार टावरों का परिचालन कर रही है। बीएसई में श्रेई इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर गुरुवार 63.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज शुक्रवार को 64.60 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में सुबह करीब 9.55 बजे कंपनी के शेयर 0.45 रुपये या 0.71% की बढ़त के साथ 64.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2016)