अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनोमिक जोन (Adani Ports & Special Economic Zone) खरीदें : एसएमसी (SMC)

एसएमसी ग्लोबल ने अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनोमिक जोन (Adani Ports & Special Economic Zone) के शेयर के लिए 231-233 रुपये के स्तर पर खरीद की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 245-250 का लक्ष्य भाव दिया है और घाटा काटने का स्तर (सटॉप लॉस) 224 रुपये रखा है। बीएसई में शुक्रवार 29 अप्रैल 2016 को अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनोमिक जोन का शेयर 238.20 रुपये पर बंद हुआ। 12 फरवरी 2016 को यह शेयर 169.15 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है, जबकि 20 अगस्त 2015 को इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 374.80 रुपये का रहा था। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 258.24 रुपये पर चल रहा है। पिछले सप्ताह में छोटे-मंझोले शेयरों के सूचकांक में गिरावट के बावजूद इसमें 3% की बढ़त हुई। इसके अलावा कंपनी के शेयर ने चार्ट पर उच्चतम शिखर और उच्चतम तलहटी का गठन किया है जो दर्शाता है की आने वाले सप्ताह में यह ट्रेंड ऊपर की ओर जारी रह सकता है। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2016)