दीवान हाउसिंग फाइनेंस (Dewan Housing Finance) का मुनाफा 17% बढ़ा

दीवान हाउसिंग फाइनेंस (Dewan Housing Finance) का लाभ वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में 190 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 162.3 करोड़ रुपये था।

इस तरह कंपनी के लाभ में 17% की बढ़त हुई है। साथ ही कंपनी की आय में भी 24.3% की वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में कंपनी की आय 1,964.5 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,580.8 करोड़ रुपये थी।
बीएसई में वी-गार्ड इंडस्ट्रीज का शेयर बुधवार के 198.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को कमजोरी के साथ 194.90 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10 बजे कंपनी का शेयर 3.85 रुपये (1.94%) की गिरावट के साथ 194.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 मई 2016)