जिंदल स्टील (Jindal Steel) को 371.34 करोड़ रुपये का घाटा, शेयर में गिरावट

वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमही जिंदल स्टील को 371.34 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 519.30 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालाँकि कंपनी की आय 4,557.71 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.94% बढ़ कर 4,874.09 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी की आय में तिमाही आधार पर 11.74% की वृद्धि हुयी है। वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग लाभ 13.53% बढ़ कर 896.46 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी को 1,902.02 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले साल यानी मार्च 2015 में कंपनी को 1,278.12 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आज साल दर साल 5.98% बढ़ 18,412.18 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में जिंदल स्टील के शेयर आज गुरुवार को गिरावट के साथ 65.55 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 10.31 बजे कंपनी के शेयर 0.40 रुपये या 0.60% की गिरावट के साथ 66.20 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 6312.84 करोड़ रुपये है। यह शेयर 200 डीएमए के नीचे कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 05 मई 2016)