इंडो एमाइंस (Indo Amines) के वार्षिक लाभ और आय में बढ़त, शेयर मजबूत

इंडो एमाइंस (Indo Amines) के वार्षिक लाभ और आमदनी में बढ़त हुई है, जबकि तिमाही लाभ घटा है।

वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी का लाभ 5.25 करोड़ रुपये था, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 में बढ़त के साथ 9.12 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को वित्त वर्ष 2014-15 में 235.24 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 में 253.37 करोड़ रुपये रही। इंडो एमाइंस का लाभ वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में 2.99 करोड़ रुपये था, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में गिरावट के साथ 2.38 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2014-15 की आखरी तिमाही में कंपनी की आय 57.85 करोड़ रुपये थी, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में बढ़ कर 68.49 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में इंडो एमाइंस का शेयर बुधवार के 41.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को मजबूती के साथ 42.90 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 43.05 रुपये और निचला स्तर 41.40 रुपये रहा है। करीब सवा 12 बजे कंपनी का शेयर 1.80 रुपये (4.38%) की बढ़त के साथ 42.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 मई 2016)