एमओआईएल (MOIL) को नागपुर में मिला 53.75 हैक्टर जमीन का खनन पट्टा

एमओआईएल (MOIL) ने बीएसई को सूचना दी है कि कंपनी को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से नागपुर की रामतेक तहसील में 53.75 हैक्टर जमीन का खनन पट्टा मिला है।

कंपनी द्वारा इस पट्टे को पंजीकृत करा लिया गया है। इसके बाद कंपनी के शेयर में बढ़त हुई है।
बीएसई में एमओआईएल का शेयर बुधवार के 239.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को बढ़त के साथ 243.60 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 247.50 रुपये और निचला स्तर 241.80 रुपये रहा है। करीब 2 बजे कंपनी का शेयर 4.20 रुपये (1.75%) की बढ़त के साथ 243.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 मई 2016)