एमएसआर इंडिया (MSR India) को भारत सरकार से मिला ठेका

एमएसआर इंडिया को विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर अंतरिक्ष विभाग भारत सरकार से ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका विशेष प्रायोजन कंपोनेट के उत्पादन के लिए दिया गया है। बीएसई में एमएसआर इंडिया के शेयर बुधावार 130.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 136.30 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 140.70 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 129 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.22 बजे कंपनी के शेयर 2.40 रुपये या 1.83% की गिरावट के साथ 128.50 रुपये पर चल रहा है। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 72 रुपये का रहा था। वहीं 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 185 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 05 मई 2016)