इंसिल्को (Insilco) के तिमाही लाभ में 24.50% की बढ़त, शेयर चढ़ा

इंसिल्को (Insilco) के तिमाही लाभ में 24.50% की बढ़त हुई है।

कंपनी का लाभ वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में 2.53 करोड़ रुपये था, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 24.50% की वृद्धि के साथ 3.15 करोड़ रुपये हो गया। साथ ही कंपनी की आमदनी में भी 62.94% की वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2014-15 की आखरी तिमाही में कंपनी की आय 14.33 करोड़ रुपये थी, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में बढ़ कर 23.35 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में इंसिल्को का शेयर बुधवार के 18.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ 18.45 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 19.25 रुपये और निचला स्तर 17.75 रुपये रहा। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 0.90 रुपये (4.90%) की बढ़त के साथ 19.25 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 05 मई 2016)