शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : हीरो मोटोकॉर्प, जिंदल स्टील, वॉकहार्ट, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, आयशर मोटर्स, इमामी, और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स

आज शुक्रवार के कारोबार में खबरों की वजह से जिन चुनिंदा शेयरों पर नजर रहेगी उनमें हीरो मोटोकॉर्प, जिंदल स्टील, वॉकहार्ट, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, आयशर मोटर्स, इमामी, और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स शामिल हैं।

हीरो मोटोकॉर्प : कंपनी के लाभ में तिमाही आधार पर 2.31% और सालाना आधार पर 70.85% की वृद्धि हुई है।
वॉकहार्ट : वॉकहार्ट आज अफने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स : खबरों के अनुसार कंपनी ने तीव्र पानी की कमी के बाद रिफाइनरी के तीसरे चरण इकाइयों को बंद करने की शुरुआत कर दी है।
जिंदल स्टील एंड पावर : कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि उप्पल ने कहा है कि जेएसपीएल कुछ इस्पात और खनन संपत्तियों को बेचेगा। साथ ही नवीकरणीय ऊर्जा और पारेषण और वितरण व्यापार का विस्तार करेगा।
आयशर मोटर्स : कंपनी के लाभ में सालाना आधार पर 46.61% और तिमाही आधार पर 13.52% की बढ़त हुई है।
इमामी : इमामी के लाभ में सालाना आधार पर 21.15% की बढ़त हुई है, जबकि तिमाही आधार पर 14.93% की गिरावट आयी है।
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स : गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने कैनन कैमिकल्स की 75% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
प्रोक्टर एंड गैंबल : कंपनी का लाभ वित्त वर्ष 2015-16 की आखरी तिमाही में 97.30 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 86.89 करोड़ रुपये था।
लार्सन एंड टुब्रो : लार्सन एंड टुब्रो की सहायक कंपनी लार्सन एंड टुब्रो इन्फोटेक ने एल्कजोप नॉर्डिक एएस के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट और डाटा सेंटर सेवाएं प्रदान करने के लिए समझौता किया है।
इन्फोसिस: खबरों के अनुसार सरकार ने इन्फोसिस को बैंगलोर में 4 हैक्टर में फैला एक आईटी विशेष आर्थिक क्षेत्र स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। (शेयर मंथन, 06 मई 2016)