इन्फोसिस (Infosys) को मिली आईटी स्थापित करने के लिए जमीन

खबरों के अनुसार सकार ने इन्फोसिस (Infosys) को आईटी या आईटी विशेष आर्थिक क्षेत्र के लिए बैंगलूरु में 4 हैक्टर जमीन दे दी है।

यह निर्णय 28 अप्रैल को वाणिज्य सचिव रीता तिवटिया की अध्यक्षता वाले एक अंतर-मंत्रालय मंजूरी बोर्ड की बैठक में लिया गया था।
बीएसई में इन्फोसिस का शेयर कल गुरुवार को बढ़त के साथ 1,192.45 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,267.90 रुपये और निचला स्तर 1,151.40 रुपये रहा है। 52 हफ्तों की अवधि में देखें तो इन्फोसिस का शेयर 1,267.90 रुपये तक ऊपर की ओर चढ़ा है, जबकि इसका निचला स्तर 932.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 मई 2016)