केनरा बैंक (Canara Bank) को हुआ 3,905.49 करोड़ रुपये का घाटा, आय भी घटी

केनरा बैंक (Canara Bank) को पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में हुए 612.96 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 3,905.49 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

इसके अलावा बैंक को वित्त वर्ष 2015-16 में 2,812.82 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में बैंक को 2,702.63 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस बीच कंपनी की आमदनी में 2.51% की गिरावट आयी और पिछले वर्ष की अंतिम तिमाही में हुई 12,429.21 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में यह 12,116.14 करोड़ रुपये रही। बैंक के लिए इन परिणामों में अच्छी खबर केवल वार्षिक आमदनी में 1.23% की मामूली बढ़त रही। बैंक की आमदनी वित्त वर्ष 2015-16 में 48,897.36 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वर्ष 48,300.29 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में केनरा बैंक का शेयर शुक्रवार को 5.85 रुपये या 2.94% की गिरावट के साथ 192.90 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक के शेयर का उच्च स्तर 359.85 रुपये और निचला स्तर 156.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 मई 2016)