टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) खरीदेगी टारगेट ग्रुप

टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) यूके के टारगेट ग्रुप की 100% हिस्सेदारी करीब 11 अरब रुपये में खरीदेगी। कंपनी द्वारा यह खरीदारी जरूरी मंजूरियों के मिलने के बाद वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में किये जाने की उम्मीद है।

इस खरीदारी से टेक महिंद्रा की बीएफएसआई प्रणाली आईपी के उपयोग से मजबूत होगी, जिससे ऋण देने के लिए स्वचालित शुरू से अंत की प्रक्रिया को मदद मिलेगी।
बीएसई में टेक महिंद्रा का शेयर शुक्रवार को 5.95 रुपये या 1.10% की गिरावट के साथ 535.70 रुपये पर बंद हुआ। कल टेक महिंद्रा के शेयर में गिरावट का रुख रहा था और यह पूरे कारोबार के दौरान लाल रेखा से नीचे ही रहा। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 581.95 रुपये और निचला स्तर 407.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 मई 2016)