हिमतसंग्का सीड (HIMATSINGKA SEIDE) को 255.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदें : एसएमसी (SMC)

एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने हिमतसंग्का सीड (HIMATSINGKA SEIDE) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 255.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।

यह लक्ष्य भाव कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 17% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में हिमतसंग्का सीड की प्रति शेयर आय (EPS) 20.40 रुपये होगी, जिस पर 12.48 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 255.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
हिमतसंग्का सीड में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि हिमतसंग्का ग्रुप होम टेक्सटाइल व्यापार में एक बड़ा वैश्विक समूह है, जो कि होम टेक्सटाइल के निर्माण, रिटेल और वितरण पर काफी ध्यान देता है। घर की सामग्री के कपड़े, चिलमन के कपड़े और बिस्तर लिनन उत्पादों में क्षमता के लिहाज से विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। होम टेक्सटाइल्स के मामले में कंपनी वैश्विक स्तर पर 12-14 उत्पादों का संचालन करती है, जिसमें केल्विन क्लेन होम, बारबरा बेरी, एस्प्रिट, बेल्लोरा और एट्मोसफेयर शामिल हैं।
इसके अलावा कंपनी की एक सहायक कंपनी डीडब्ल्यू होल्डिंग ने विश्व विख्यात उत्पाद केट स्पेड न्यू यॉर्क के अमेरिका और दूसरी कई देशों में उत्पादन और वितरण के लिए समझौता किया है, जो कि विकास के लिहाज से बेहद सकारात्मक है। यह समझौता बिस्तर और स्नान उत्पादों से संबंधित है, जिससे कि ब्रांडेड होम टेक्सटाइलों के उत्पादों के विस्तार में मदद मिलेगी। कंपनी को वित्त वर्ष 2020 तक अपने खुदरा और वितरण के 1,200 करोड़ रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है।
ब्रोकिंग फर्म ने यह भी कहा है कि कंपनी प्रबंधन के अनुसार ब्रांडेड उत्पादों से कंपनी की आमदनी 900-1,000 करोड़ रुपये बढ़ेगी। साथ ही जुलाई के अंत तक कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता को दोगुना करने के लिए एक नये शीटिंग संयंत्र की शुरुआत करेगी। इसके अलावा नोर्थ अमेरिका, जो कि कंपनी का प्रमुख बाजार है, से कंपनी के ग्रोथ की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 28 मई 2016)