डीएलएफ (DLF) का लाभ 22.85% घटा, आय 18.78% बढ़ी

वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में डीएलएफ का लाभ 22.85% घट कर 132.39 करोड़ रुपये हो गया है।

वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में कंपनी को 171.62 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 2,101.16 करोड़ रुपये से 18.78% बढ़ कर 2,495.78 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 1.69% बढ़ कर 549.39 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 540.24 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 8,168.17 करोड़ रुपये से बढ़ कर 9,819.15 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई डीएलएफ के शेयर शुक्रवार 27 मई को 1.10 रुपये या 0.86% की बढ़त के साथ 129 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 131 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 127.35 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 28 मई 2016)