पैनेसिया बायोटेक (Panacea Biotec) को 72.15 करोड़ रुपये का लाभ

वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में पैनेसिया बायोटेक को 72.15 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।

वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी को 31.39 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आय घट कर 203.15 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की आय़ 222.09 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी बिक्री भी घट कर 187.47 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल कंपनी ने 217.95 करोड़ रुपये की बिक्री की थी। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी को 0.87 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 65.23 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 679.20 करोड़ रुपये से 3.84% घट कर 653.08 करोड़ हो गयी है। बीएसई में पैनेसिया बायोटेक के शेयर शुक्रवार 27 मई को 0.95 रुपये या 1.10% घट कर 87 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान यह शेयर 91 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 86.75 रुपये तक गया। (शेयर मंथन, 28 मई 2016)