डीविस लैब (Divis Lab) को 322.22 करोड़ रुपये का लाभ

वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में डीविस लैब को 322.22 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।

वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में कंपनी को 228.91 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 829.63 करोड़ रुपये से 34.12% बढ़ कर 1,112.73 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी को 1,107.69 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 847.06 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी का लाभ 3,126.85 करोड़ रुपये के मुकाबले 22.03% बढ़ कर 3,815.73 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में डीविस लैब के शेयर शुक्रवार 27 मई को 40.45 रुपये या 3.88% की बढ़त के साथ 1083.45 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान यह 1089.95 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 1051 रुपये तक गया। (शेयर मंथन, 28 मई 2016)