टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) को 205.89 करोड़ रुपये का घाटा

टाटा कम्युनिकेशंस को वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में 205.89 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में भी कंपनी को 178.25 रुपये का घाटा हुआ था। हालाँकि कंपनी की आय 4,880.43 करोड़ रुपये के मुकाबले 7.35% बढ़ कर 5,239.44 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी को 211.84 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 1.29 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की कुल 20,309.80 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ कर 20,818.66 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में टाटा कम्यूनिकेशंस के शेयर शुक्रवार 28 मई को 1 रुपये या 0.22% की बढ़त के साथ 458.60 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान यह शेयर 464 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 454.35 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 28 मई 2016)