वाल्सन इंडस्ट्रीज (Valson Industries) का तिमाही और सालाना लाभ बढ़ा

वाल्सन इंडस्ट्रीज (Valson Industries) को वित्त वर्ष 2015-16 और इसकी अंतिम तिमाही में क्रमश: 3.91 करोड़ रुपये और 1.68 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष और इसकी अंतिम तिमाही में कंपनी को क्रमश: 2.15 करोड़ रुपये और 1.10 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

मगर कंपनी की तिमाही और वार्षिक आमदनी में गिरावट हुई है। कंपनी की आमदनी वित्त वर्ष 2015-16 और इसकी आखरी तिमाही में क्रमश: 95.37 करोड़ रुपये और 23.74 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वर्ष और इसकी चौथी तिमाही में 108.20 करोड़ रुपये और 24.50 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में वाल्सन इंडस्ट्रीज का शेयर शुक्रवार को 1.30 रुपये या 4.20% की गिरावट के साथ 29.65 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 31.70 रुपये और 29.30 रुपये रहा। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 44.95 रुपये और निचला स्तर 16.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 मई 2016)