गैमन इंडिया (Gammon India) को हुआ 502.51 करोड़ रुपये का घाटा

गैमन इंडिया (Gammon India) को चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 502.51 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 728.88 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस बीच कंपनी की आमदनी 3,842.61 करोड़ रुपये से बढ़ कर 8,099.28 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में गैमन इंडिया का शेयर सोमवार के 16.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 15.90 रुपये पर खुला और 16.25 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर आज इसका निचला स्तर 15.70 रुपये रहा। कारोबार के आखरी मिनटों में गैमन इंडिया का शेयर 0.30 रुपये या 1.87% की हल्की गिरावट के साथ 15.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2016)