डॉ रेड्डीज लैब (Drreddys lab) के लाभ और आमदनी में गिरावट

डॉ रेड्डीज लैब (Drreddys lab) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिये हैं।

पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में कंपनी के लाभ में 17.08% और आमदनी में 3.91% की गिरावट हुई है। कंपनी का लाभ 493.4 करोड रुपये से घट कर 409.1 करोड़ रुपये रहा। जबकि इसकी आमदनी 2,636.4 करोड़ रुपये से गिर कर 2,533.3 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में डॉ रेड्डीज लैब का शेयर सोमवार के 3,474.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 3,490.00 रुपये पर खुला और 3,516.95 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर आज इसका निचला स्तर 3,295.00 रुपये रहा। कारोबार के अंत में डॉ रेड्डीज लैब का शेयर 152.00 रुपये या 4.37% की गिरावट के साथ 3,322.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2016)