शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : जी एंटरटेनमेंट, जी एंटरटेनमेंट, भारती इन्फ्राटेल, भारती एयरटेल और एचडीएफसी

बुधवार के कारोबार में खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें जी एंटरटेनमेंट, जी एंटरटेनमेंट, भारती इन्फ्राटेल, भारती एयरटेल और एचडीएफसी शामिल हैं।

जी एंटरटेनमेंट : जी एंटरटेनमेंट के तिमाही लाभ में 21.8% और आमदनी में 18.5% की बढ़त हुई है।
अंबुजा सीमेंट : कंपनी का तिमाही लाभ शानदार 76.5% की बढ़त के साथ 399.5 करोड़ रुपये रहा।
भारती इन्फ्राटेल : भारती इन्फ्राटेल को अप्रैल-जून तिमाही में 5.3% की बढ़त के साथ 756.2 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
यस बैंक : बैंक आज अपने चालू वित्त वर्ष की पहली की तिमाही के नतीजे घोषित करेगा।
आईडीएफसी : आईडीएफसी के लाभ में 28.7% की गिरावट हुई और यह 254.2 करोड़ रुपये से घट कर 181.2 करोड़ रुपये रह गया।
भारती एयरटेल : भारती एयरटेल आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
एचडीएफसी : एचडीएफसी आज अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे प्रस्तुत करेगी।
इंडियन बैंक : 2 अगस्त को फंड जुटाने के प्रस्ताव के लिए बैंक के निदेशक मंडल की बैठक होगी।
यूको बैंक : भारतीय रिजर्व बैंक ने केवाईसी / एएमएल दिशानिर्देशों में खामियों के लिए यूक बैंक पर 2 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है।
एनटीपीसी : 15,000 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने पर विचार करने के लिए 29 जुलाई को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होगी। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2016)