पैरीज शुगर्स (Parrys Sugars) को इस बार हुआ लाभ

पैरीज शुगर्स (Parrys Sugars) को वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में लाभ हुआ है।

कंपनी को इस बार 1.90 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष के समान समय में कंपनी को 33.84 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि पैरीज शुगर्स की आमदनी 73.37 करोड़ रुपये से घट कर 65.72 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में पैरीज शुगर्स का शेयर मंगलवार के 66.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 65.90 पर खुला है। करीब पौने 11 बजे पैरीज शुगर्स का शेयर 3.20 रुपये या 4.83% की गिरावट के साथ 63.00 रुपये पर है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में पैरीज शुगर्स के शेयर का उच्च स्तर 71.90 रुपये निचला स्तर 13.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2016)