इसलिए होगी इंडियन बैंक (Indian Bank) के निदेशक मंडल की बैठक

इंडियन बैंक (Indian Bank) के निदेशक मंडल की 2 अगस्त को होने वाली बैठक में 2 बड़े फैसले किये जायेंगे।

इस बैठक में कंपनी के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे घोषित किये जायेंगे। इसके अलावा बेसल III कम्प्लाइंट अतिरिक्त एटी1 बॉंड और/या टियर II बॉंड द्वारा फंड जुटाने के प्रस्ताव पर संज्ञान लिया जायेगा।
बीएसई में इंडियन बैंक का शेयर मंगलवार के 152.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 153.45 रुपये पर खुला है। करीब 11.20 बजे बैंक का शेयर 0.50 रुपये या 0.33% की बढ़त के साथ 152.50 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा इंडियन बैंक का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 168.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 76.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2016)