मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने की वॉटर एटीएम की स्थापना

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने मानेसर के कसान गाँव में एक वॉटर एटीएम की स्थापना की है।

कंपनी ने कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी पहल के तहत अपनी समुदाय सुरक्षित पेयजल परियोजना की शुरुआत करते हुए 20 लाख रुपये की लागत से इस एटीएम की स्थापना की है। यह वॉटर एटीएम प्रति घंटे 1,000 लीटर शुद्द पानी उत्पन्न करने की क्षमता रखता है, जिससे कसान गाँव के 10,000 से अधिक लोगों को फायदा मिलेगा।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर मंगलवार के 4,485.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 4,521.60 रुपये पर खुला है। करीब सवा 12 बजे कंपनी का शेयर 76.65 रुपये या 1.71% की बढ़त के साथ 4,562.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा मारुति सुजुकी का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 4,789.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 3,202.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2016)