ओएनजीसी (ONGC) की सहायक कंपनी ने जुटाये 100 करोड़ डॉलर

ओएनजीसी (ONGC) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी की एक सहायक कंपनी ने 100 करोड़ डॉलर जुटाये हैं।

ओएनजीसी विदेश ने यह रकम डॉलर बॉंड के जरिये जुटायी है। यह लेन-देल किसी भी भारतीय कंपनी द्वारा 2016 में अब तक की सबसे बड़ी लेन-देन है।
बीएसई में ओएनजीसी का शेयर मंगलवार के 224.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 225.10 रुपये पर खुला है। करीब पौने 1 बजे कंपनी का शेयर 1.15 रुपये या 0.51% की गिरावट के साथ 222.90 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा ओएनजीसी का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 284.35 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 188.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2016)