मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को हुआ 1,486.2 करोड़ रुपये का लाभ

पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का लाभ 23.01% बढ़ा है।

इसके अलावा कंपनी की आमदनी में भी 13.45% की बढ़त हुई है। कंपनी का लाभ 1,208.1 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,486.2 करोड़ रुपये और आमदनी 13,583.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 15,410.6 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर मंगलवार के 4,485.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 4,521.60 रुपये पर खुला है। करीब पौने 3 बजे कंपनी का शेयर 77.80 रुपये या 1.73% की बढ़त के साथ 4,563.05 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा मारुति सुजुकी का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 4,789.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 3,202.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2016)