सीईएससी (CESC) कर रही है ऊर्जा खरीद समझौते पर बातचीत

खबरों के अनुसार सीईएससी (CESC) एक 150 मेगावाट ऊर्जा खरीद समझौते पर बातचीत कर रही है।

इससे खरीदारी सौदे से कंपनी के महाराष्ट्र के चंद्रपुर वाले संयंत्र की क्षमता यूटिलाइजेशन बढ़ कर 450 मेगावाट हो जायेगी, जो कि 540 मेगावाट की प्रभावी क्षमता से कुछ ही कम है।
बीएसई में सीईएससी का शेयर मंगलवार के 611.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 611.25 रुपये पर खुला है। करीब 3 बजे कंपनी का शेयर 2.75 रुपये या 0.45% की गिरावट के साथ 608.90 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा सीईएससी का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 634.65 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 404.75 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2016)