प्रीसिजन वायर्स (Precision Wires) ने शुरू किया उत्पादन

प्रीसिजन वायर्स (Precision Wires) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने अपनी एक इकाई में उत्पादन शुरू कर दिया है।

कंपनी ने दादर और नागर हवेली के सिलवासा की इकाई 5 में उत्पादन की शुरुआत कर दी है।
बीएसई में प्रीसिजन वायर्स का शेयर मंगलवार के 109.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 110.70 रुपये पर खुला और 112.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। काफी उतार-चढ़ाव भरे सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 1.95 रुपये या 1.79% की बढ़त के साथ 111.00 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा प्रीसिजन वायर्स का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 112.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 56.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2016)