गुजरात सिधी सीमेंट (Gujarat Sidhee Cement) देगी श्रेई इन्फ्रा को विकल्प

गुजरात सिधी सीमेंट (Gujarat Sidhee Cement) श्रेई इन्फ्रा (Shree Infra) को अपना ऋण परवर्तित करने का विकल्प देगी।

श्रेई इन्फ्रा द्वारा लिये गये ऋण को न चुका पाने की स्थिति में गुजरात सिधी इस ऋण को इक्विटी शेयरों में परिवर्तित करने का विकल्प देगी।
बीएसई में गुजरात सिधी का शेयर गुरुवार के 32.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 33.40 रुपये पर खुला और 34.45 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 11.05 बजे कंपनी का शेयर 0.70 रुपये या 2.16% की मजबूती के साथ 33.10 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 36.25 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 21.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2016)