ट्राइडेंट (Trident) को मिल सकता है टार्गेट से ठेका, शेयर उछला

खबरों के अनुसार ट्राइडेंट (Trident) को टार्गेट से चादरों के लिए ठेका मिल सकता है।

टार्गेट ने यह ठेका पहले वेलस्पन इंडिया को दिया था, मगर इजिप्ट की कॉटन के बजाये सस्ती कॉटन से बनी चादरों का मामला सामने आने पर ट्राइडेंट ने यह ठेका वेलस्पन से वापस ले लिया था, जिसे अब ट्राइडेंट को दिये जाने पर कंपनी में विचार हो रहा है। गौरतलब है कि वेलस्पन और ट्राइडेंट एक दूसरे की प्रतिस्पर्धी कंपनियाँ हैं।
बीएसई में ट्राइडेंट का शेयर गुरुवार के 49.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 50.25 रुपये पर खुला और 53.95 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी का शेयर 3.30 रुपये या 6.63% की मजबूती के साथ 53.10 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 62.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 29.60 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2016)