इंडियन ऑयल (Indian Oil) इस राज्य में करेगी 650 करोड़ रुपये का निवेश

खबरों के अनुसार इंडियन ऑयल (Indian Oil) अगले 3 सालों में 650 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी त्रिपुरा में भंडारण और बॉटलिंग क्षमता बढ़ाने के लिए यह निवेश करेगी, जिससे राज्य में ईंधन संकट को रोका जा सके। आज के कारोबार में कंपनी के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव है।
बीएसई में इंडियन ऑयल का शेयर गुरुवार के 570.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 575.00 रुपये पर खुला और 578.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 12 बजे कंपनी का शेयर 4.35 रुपये या 0.76% की बढ़त के साथ 574.80 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 593.25 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 345.05 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2016)