यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) जुटायेगा 750 करोड़ रुपये

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने बीएसई को जानकारी दी है कि बैंक 750 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है।

बैंक यह रकम बेसल III कमप्लाइंट टीयर 2 बॉंड जारी कर के जुटायेगा। बैंक द्वारा प्रस्तावित इन बॉंडों को क्राइसिल रेटिंग्स ने "क्राइसिल एएए/नकारात्मक" रेटिंग दी है।
बीएसई में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शेयर गुरुवार के 134.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 135.00 रुपये पर खुला और 136.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.10 बजे कंपनी का शेयर 1.40 रुपये या 1.04% की गिरावट के साथ 132.80 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में बैंक का शेयर 188.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 104.05 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2016)