इस कारण से आयी बायोकॉन (Biocon) के शेयर में तेजी

बीएसई में बायोकॉन के शेयर में शुक्रवार सुबह से ही तेजी देखने को मिल रही है।

कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है मायलन और बायोकॉन नियामक के प्रस्तावित बायोसिमीलर त्रास्तुज़ुमाब (जो ब्रेस्ट कैंसर और गैस्ट्रक कैंसर के लिए के लिए उपयोग किया जाएगा) को समीक्षा के लिए यूरोपीय दवाओं एजेंसी द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है। यह दूसरा बायोसिमीलर है जो भागीदारी में बनाया और यूरोप में समीक्षा के लिए मंजूर किया गया है। बीएसई में बायोकॉन के शेयर आज शुक्रवार को अच्छी बढ़त के साथ खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 909.90 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 883.30 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.13 बजे कंपनी के शेयर 26.85 रुपये या 3.10% की बढ़त के साथ 892.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2016)