इंटेलेक्ट डिजाइन (Intellect Design) ने किये शेयर आवंटित

इंटेलेक्ट डिजाइन (Intellect Design) ने 20,400 शेयर आवंटित किये हैं।

कंपनी ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2003 के तहत 2 लोगों को प्रति 48.38 रुपये 2,600 शेयर, प्रति 30.52 रुपये से प्रति 73.35 तक कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2011 के तहत 10 लोगों को 9,000 शेयर और प्रति 95.33 रुपये से प्रति 97.75 रुपये तक कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2015 के तहत 8,800 शेयर आवंटित किये हैं।
बीएसई में इंटेलेक्ट डिजाइन के शेयर में आज गिरावट का रुख है। कंपनी का शेयर गुरुवार के 190.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 192.95 रुपये पर खुला, जो कि इसका उच्च स्तर भी रहा है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर 2.15 रुपये या 1.13% की गिरावट के साथ 188.20 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 302.65 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 148.50 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2016)