एबॉट इंडिया (Abbott India) का मुनाफा 9.95% बढ़ा

तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद एबॉट इंडिया के शेयर में बढ़त है।

कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 9.95% बढ़ कर 74.01 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले साल की समान अवधि में 67.31 करोड़ रुपये रहा था। सलाना आधार पर कंपनी की आय 6.37 करोड़ रुपये से 15.85% बढ़ कर 7.38 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च 5.46 करोड़ रुपये से बढ़ कर 6.36 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में कंपनी के शेयर आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 4,745 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 4,820 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 4,620 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.28 बजे कंपनी के शेयर 52.55 या 1.12% की मजबूती के साथ 4,755 रुपये पर चल रहा है। 13 जून 2016 को यह शेयर 4,360 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 18 सितंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 6,152.95 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2016)