ल्युपिन (Lupin) को यूएसएफडीए से मिली मंजूरी

ल्युपिन को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को पैरोएक्सटाइन टैबलेट कि जांच की मंजूरी मिल गयी है। पैरोएक्सटाइन टैबलेट एपोटेक्स टेकनोलॉजिज के पैक्सिल सीआर टैबलेट का जेनरिक संस्करण है। इस दवा का उपयोग अवसादग्रस्तता विकार, आतंक विकार, सामाजिक चिंता विकार के इलाज के लिए किया जाता है। बीएसई में ल्युपिन के शेयर शुक्रवार को बढ़त के साथ 1,532 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह सेर 1,541 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,518 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1 बजे कंपनी के शेयर 1.10 रुपये या 0.07% की गिरावट के साथ 1,521.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2016)