सुवेन लाइफ साइंसेज (Suven Life Sciences) को दो उत्पादों के लिए मिला पेटेंट, शेयर चढ़ा

पेटेंट मिलने की खबर के बाद सुवेन लाइफ साइंसेज के शेयर मे तेजी बढ़ गयी।

कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी को दो उत्पादों के लिए भारत और जापान में पेटेंट मिल गया है। इन उत्पादों का उपयोग न्यूरोजनरेटिव रोगों से सम्बंधित विकारों के इलाज के लिए किया जाएगा। यह पैटेंट क्रमशः 2026 और 2032 तक वैध है। इस खबर की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर में तेजी बढ़ गयी। यह शेयर आज अच्छी बढ़त के साथ 191 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 195.80 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 188 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.10 बजे कंपनी के शेयर 3.10 रुपये या 1.64% की मजबूती के साथ 191.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2016)