ओएनजीसी (ONGC) के निदेशक मंडल ने अधिग्रहण को दी मंजूरी

आज ओएनजीसी के शेयर में गिरावट का रुख रहा है।

कंपनी का शेयर अभी तक के कारोबार में हरे निशान पर नहीं आ पाया है। खबरों के अनुसार इसके निदेशक मंडल ने जीएसपीसी गैस ब्लॉक में हिस्सेदारी खरीदने की योजना को मंजूरी दे दी है।
बीएसई में ओएनजीसी का शेयर शुक्रवार के 260.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की कमजोरी के साथ 258.15 रुपये पर खुला और 250.85 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 1.55 बजे कंपनी का शेयर 8.75 रुपये या 3.36% की कमजोरी के साथ 251.75 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 267.65 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि 188.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2016)