हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) बंद करेगी ब्रू वर्ल्ड कैफे चेन

खबरों के अनुसार हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) ने घोषणा की है कि कंपनी अपनी ब्रू वर्ल्ड कैफे चेन बंद कर रही है।

उपभोक्ता के लिए पैक की गई वस्तुओं की बिक्री के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर अपनी इस सेवा को शुरू करने के 5 साल बंद कर रही है। इस समय मुंबई में 7 ब्रू वर्ल्ड कैफे हैं। इस सेवा के जरिये ही ब्रू कॉफी को देश भर में भी पहचान मिली है। एक अंग्रेजी दैनिक के अनुसार पिछले 12-18 महीनों में पिज्जा हट, कोस्टा कॉफी, केएफसी, बरिस्ता और मैकडॉनल्ड्स सभी ने अपने संचालन में कटौती की है।
इस खबर से हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में आज मामूली गिरावट आयी है। बीएसई में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर सोमवार के 892.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 895.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10 बजे कंपनी का शेयर 1.65 रुपये या 0.18% की कमजोरी के साथ 891.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2016)