तो यस बैंक (Yes Bank) ऐसे जुटायेगा 330 करोड़ रुपये

यस बैंक (Yes Bank) ने बीएसई को सूचना दी है कि बैंक 330 करोड़ रुपये जुटायेगा।

यस बैंक प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर एफएमओ, डच डेवलपमेंट बैंक को 7 वर्षीय ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉंड जारी करके 330 करोड़ रुपये की धन राशि जुटायेगा। एफएमओ के लिए यह पहला मौका है जब किसी भारतीय बैंक द्वारा जारी किये गये बॉंड में निवेश कर रहा है।
इस खबर से यस बैंक के शेयर भाव में आज बढ़त हुई है। बीएसई में यस बैंक का शेयर सोमवार के 1,236.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,240.10 रुपये पर खुला है। करीब 11.10 बजे कंपनी का शेयर 7.40 रुपये या 0.60% की बढ़त के साथ 1,243.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2016)