एशियन ग्रेनिटो (Asian Granito) करेगी लाभांश का भुगतान

एशियन ग्रेनिटो ने अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए 7 अक्टूबर 2016 रिकॉर्ड तिथि तय की है।

बीएसई में एशियन ग्रेनिटो का शेयर सोमवार को 280.60 रुपये पर बंद हुआ था। इसकी तुलना में आज मंगलवार को गिरावट के साथ यह 280.10 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 283.45 रुपये के उच्च स्तर तक गया जबकि नीचे की ओर यह 276 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12 बजे कंपनी के शेयर में 3.05 रुपये या 1.09% की कमजोरी के साथ 276.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। 23 सितंबर 2016 को यह शेयर 295 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबस उच्च स्तर है। 12 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 108.60 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2016)