टाटा मोटर्स (Tata Motors) की रेटिंग्स में हुआ सुधार, शेयर में बढ़त

टाटा मोटर्स की रेटिंग्स में सुधार हुआ है।

कंपनी ने बीएसई का सूचित किया है कि मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज ग्लोबल क्रेडिट रिसर्च क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने कंपनी की सहायक कंपनी जैगुआर लैंड रोवर की रेटिंग्स में सुधार किया है। एजेंसी ने जैगुआर लैंड रोवर की कॉपोरेट फैमली रेटिंग्स को बीए2 से बीए1, प्रोबेबिलिटी ऑफ डिफोल्ट रेटिंग को बीए2-पीडी से बीए1-पी़डी और सिनीयर अनसिक्योर्ड इंस्ट्रुमेंट रेटिंग बीए2 से बीए1 कर दिया है। इनका आउटलुक सकारात्मक बना हुआ है। बीएसई में टाटा मोटर्स के शेयर आज मंगलवार को बढञत के साथ 536.55 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 542 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 542 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.25 बजे कंपनी के शेयर 0.35 रुपये या 0.07% की मजबूती के साथ 535.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2016)