यूको बैंक (UCO Bank) ने ऐसे जुटाये 775 करोड़ रुपये

यूको बैंक ने 775 करोड़ रुपये जुटाये है।

बैंक ने बीएसई को जानकारी दी है कि बैंक ने को वरीयता के आधार पर 41.45 रुपये प्रति शेयर की दर से 10 रुपये मूल कीमत के 18,69,72,255 इक्विटी शेयरों केंद्र सरकार को आवंटित कर यह राशि जुटायी है। बीएसई में यूको बैंक के शेयर आज मंगलवार को सपाट 37.70 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 40.70 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 37.40 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 2.50 बजे कंपनी के शेयर 1 रुपये या 2.65% की मजबूती के साथ 38.70 रुपये पर चल रहा है। 15 फरवरी 2016 को यह शेयर 27.80 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 29 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर 55.30 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2016)