हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) को मिली शेयरधारकों की मंजूरी

हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) अपनी सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को यह मंजूरी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के लिए मिली है।
बीएसई में हिंदुस्तान कॉपर का शेयर सोमवार के 65.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 66.20 रुपये पर खुला और 66.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.25 रुपये या 0.38% की मामूली कमजोरी के साथ 64.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2016)