भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) को हुआ 773.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) को जुलाई-सितंबर तिमाही में 773.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।

इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 756.2 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। लाभ में बढ़त के अलावा इस बीच कंपनी की आमदनी भी 3,210.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,291.9 करोड़ रुपये हो गयी। इस तरह कंपनी के तिमाही लाभ में 2.3% और आमदनी में 2.5% की बढ़त हुई है।
बीएसई में आज भारती इन्फ्राटेल का शेयर सोमवार के 369.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 399.40 रुपये पर खुला, जो इसका उच्च स्तर भी रहा। मजबूती के साथ कारोबार करते हुए अंत में यह 7.65 रुपये या 2.07% की मजबूती के साथ 377.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 अक्तूबर 2016)